अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड सभागार पाकुड़िया में मंगलवार को बीपीआरओ त्रिदीप शील की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी बीएलओ की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बीपीआरओ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार पिछले 22 मार्च से 26 मार्च तक प्रोजेक्ट समावेश अंतर्गत सर्वे का कार्य करते हुए बीएलओ द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति,तृतीय लिंग,17 वर्ष से अधिक आयु के पहाड़िया समुदाय के व्यक्तियों से प्रपत्र 6,7,8 संग्रह किया गया है। छुटे हुए लोगों का प्रपत्र 6,मृत व्यक्तियों का नाम हटाने हेतु प्रपत्र 7, मतदाता त्रुटि में सुधार हेतु प्रपत्र 8 भरने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया। बीपीआरओ ने बैठक में मौजूद सभी बीएलओ को फॉर्म ऑनलाइन करने का निर्देश दिया।मौके पर प्रखंड के कुल 113 बीएलओ उपस्थित थे।