तुपकाडीह(बोकारो)। तुपकाडीह स्थित किड्स आईलैंड पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा माह 2025 अभियान के तहत जागरुकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जरीडीह थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह,विशिष्ट अतिथि के रूप में खुंटरी पंचायत मुखिया लीलावती देवी,तांतरी उत्तरी मुखिया गिरेंद्र मिश्रा,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता शंकर रजक एवं विद्यालय के प्राचार्य सर्वेश कुमार दुबे ने सामूहिक रूप से यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर वाहन चालकों को माला पहनाकर एवं पुष्प देकर जागरूक करने का काम किया।
मुख्य अथिति ने सभी नागरिकों से कहा कि यातायात नियमों का पालन हमें करना चाहिए। इससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी बल्कि हमारे परिवार भी सुरक्षित रहेंगे उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को ऐसे कार्य के लिए ह्वदय से आभार जताया। प्राचार्य ने सभी अतिथियों को इस विशेष अवसर पर उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने सभी वाहन चालकों के बीच सड़क सुरक्षा नियमों के लिए शपथ पत्र बांट कर उनसे यातायात नियमों को मानने का आग्रह किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्रचार्या प्रतिभा दूबे,एक्टिविटी इंचार्ज हिमांशु कुमार, दीपक चौबे,अनिता चौबे,राज कुमार सर सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा। इस दौरान विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं का संदेश सभी वाहन चालकों को पसंद आया।

