Search

February 7, 2025 3:13 am

झामुमो विधायक ने कई सड़कों के अनुरक्षण और मरम्मत कार्य का किया शिलान्यास।

अमर भगत

लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में कई सड़कों का अनुरक्षण एवं विशेष मरम्मती कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. इससे पहले झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक का फूल-मालाओं से स्वागत किया. वही इस दौरान गांव के दर्जनों महिला पुरूष ग्रामीणों ने आदिवासी रीति रिवाज से विधायक हेमलाल मुर्मू का स्वागत किया. इस दौरान विधायक ने लाखो की लागत से बनने वाले पथ सलपतरा,डुमरचिर,उदलबानी,सिंमडिपाड़ा सहित अन्य विशेष पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. वहीं विधायक ने संवेदकों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर एई विजय कुमार सिंह, प्रखंड अध्य्क्ष कोर्नेलियुस,प्रखंड सचिव जहरुदीन , रंजन साह,संजय भगत,रंजन भगत,अमित भगत, मो अफताब,राजीव भगत,सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर