झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम किया गया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन लोहरदगा बना बोकारो के बीच मुकाबला हुआ । लोहरदगा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया । बोकारो को टीम ने 21.4 ओवर पर 123 रन बनाकर सिमट गए । वहीं दूसरी पारी में लोहरदगा ने 22.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन बनाकर जीत हासिल की । लोहरदगा के नितिन बाखरा मैन ऑफ द मैच रहे उन्होंने सात विकेट लिया । टूर्नामेंट आगामी 16 अप्रैल तक होगा जिसमें 6 जिलों की टीमों भाग लेंगी । फाइनल मैच जामताड़ा में खेला जाएगा।
