Search

February 7, 2025 3:04 am

मनरेगा की प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई, कई योजनाओं में मिली अनियमितता, वसूली का दिया गया आदेश।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखण्ड के सभागार भवन में गुरुवार को प्रमुख मरांगबिटी बेसरा की अध्यक्षता में मनरेगा का प्रखण्ड स्तरीय जन सुनवाई हुई। जहां प्रथम दिन गुरुवार को चार पंचायत में क्रियान्वित 2023-024 में मनरेगा के तहत की गयी कार्यो का पंचायत स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण का प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई की गई। जूरी के सदस्यों ने कई योजना में कार्य से अधिक राशि निकासी होने पर सम्बन्धित पंचायत सचिव से वसूली करने का आदेश दिया। वही कई योजना का बिना अभिलेख का कार्य प्रारंभ करने व बिना का तकनीकी स्वीकृति के कार्य शुरू करने पर फटकार लगाते हुए कागजात को दुरुस्त करने का हिदायत दिया गया। बाकी सभी पंचायतो का समाचार लिखे जाने तक जन सुनवाई जारी था। जन सुनवाई में जिला लोकपाल बिनोद प्रमाणिक,जिला परिषद सदस्य बेसागी पहाड़िन, सामाजिक अंकेक्षण के जिला समन्वयक कंचन मंडल, उज्जवल सरकार,जेसलपीएस के बीपीएम जनमजेय बाउरी समेत सभी पंचायत के सचिव व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर