इकबाल हुसैन
महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रपुरा भेटाटोला सड़क के बरमसिया गांव के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवक भेटाटोला के और से आ रहे थे जबकि सामने से मैजिक गाड़ी को जोरदार टक्कर मारने से दोनो युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया। जबकि एक युवक को आनन फानन में महेशपुर अस्पताल ले जाया गया । गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरो ने पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया ।वही इलाज के दौरान उन्हें भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।जानकारी के अनुसार दो युवक सिमलपुर गांव निवासी सद्दाम शेख उम्र करीब 25 वर्ष ,दूसरा साजीर शेख उम्र करीब 18 वर्ष तीसरा बोढ़ा गांव निवासी युवक अयनल शेख इन तीनो युवकों की मौत हो चुकी है । वही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दो युवक को सोनाजोरी अस्पताल पाकुड़ भेज दिया है । सड़क हादसा में तीनो युवक के परिवार में मातम छा गया और रो रो कर परिवारजनों का बुरा हाल है ।