अब्दुल अंसारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया के कर्मियों ने शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य निष्पादित किया । उपरोक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि लिट्टीपाड़ा के झेनागड़िया ग्राम में पिछले दिनों स्वास्थ्यकर्मियों के संग मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना हुई थी । इस संबंध में मामला भी दर्ज हुआ था । साथ ही घटना की निंदा करते हुए विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन कर दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की गई थी । साथ ही कार्य बहिष्कार का निर्णय हुआ था । उच्चाधिकारियों संग वार्ता दोषियों के गिरफ्तारी की पहल की गई थी परंतु अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिस कारण स्वास्थ्यकर्मी 28 फरवरी तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे वहीं 1 मार्च को पेन डाउन कर कार्य बहिष्कार करेंगे इसके बाद आक्रोश रैली होगी और बाद में सभी स्वास्थ्यकर्मी 3 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे । स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि इस दौरान आपातकालीन सुविधा जारी रहेगी । स्वास्थ्य कर्मियों ने उच्चाधिकारियों से मांगों को पूरा करने की अपील की है ।