झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो नुकूमुद्दीन शेख, संजीव कुमार मंडल,सहायक अज़फर हुसैन विश्वास ने संयुक रूप से पीएलवी के कार्य की समीक्षा की। पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के कार्य कौशल को बढ़ाने और बेहतर करने के लिए कई कानूनी पहलुओं पर जानकारी साझा की गई। मौके पर पीएलवी ज्योति कुमारी, सीमा साहा, प्रियंका झा , पिंकी मंडल, मल्लिका सरकार, जयंती कुमारी, प्रियंका हेंब्रम, मिरू बेसरा, रानी साहा, , कमला राय गांगुली समेत कई संख्या में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।
