पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के निर्देश पर बुधवार शाम पाकुड़िया थाना क्षेत्र के सिद्धू कान्हु मोड़, खक्सा और बन्नोंग्राम मुख्य सड़क सहित विभिन्न स्थलों पर एसआई बिरसा मुंडा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान दोपहिया वाहनों के कागजात, डिक्की और हेलमेट की गहन जांच की गई। इस दौरान बिना हेलमेट सवारों को रोककर सड़क सुरक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई। एसआई बिरसा मुंडा ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने और एक से अधिक व्यक्ति के सवारी न करने की सख्त हिदायत दी।
जांच के दौरान जिन वाहन चालकों के पास जरूरी दस्तावेज — जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और रजिस्ट्रेशन नहीं पाए गए — उनकी गाड़ियां अस्थायी रूप से रोक दी गईं। बाद में कागजात प्रस्तुत करने पर चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया। एसआई बिरसा मुंडा ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है, नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।











