Search

April 21, 2025 11:40 pm

पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कोयला को किया बरामद।

बजरंग पंडित

पाकुड़। मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के जादूपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 10 क्विंटल अवैध रूप से जमा किया गया चोरी का कोयला बरामद किया। यह कोयला सड़क किनारे तस्करी के उद्देश्य से अज्ञात लोगों द्वारा रखा गया था। गुप्त सूचना के आधार पर मालपहाड़ी ओपी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की। मालपहाड़ी ओपी प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जादूपुर गांव के सड़क किनारे चोरी का कोयला जमा किया गया है। पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर छापेमारी की। मौके पर किसी संदिग्ध व्यक्ति की मौजूदगी नहीं थी। पुलिस जल्द ही तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की दिशा में काम कर रही है। पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में कोयले की तस्करी पहले भी होती रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर