एस भगत
रुद्रनगर पाकुड़ में चार फरवरी से शुरू होने वाले सात दिवसीय श्रीश्री 1008 महायज्ञ की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। स्थानीय मूर्तिकार मूर्ति अंतिम रूप देने में जुटे हैं । भगवान गणेश, सूर्य देव, राधाकृष्ण, भैरव, शिव पार्वती, लक्ष्मी नारायण समेत कई देवी देवताओं की प्रतिमा बनाई जा रही है । यज्ञ समिति के समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार यज्ञ का 16वां आयोजन किया जा रहा है । बीच में पांच साल स्थगित रहा फिर 2011 से शुरू हो कर 2025 में रुद्र महायज्ञ 4 फरवरी से होगा जो 11 फरवरी को पुरणाहुती के साथ सम्पन्न होगा । आचार्य पंडित संतोष तिवारी ने बताया कि झारखंड और बिहार से पुरोहित यज्ञ में होते हैं शामिल ।