एस भगत
पाकुड़ में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक चलेगा । इसको लेकर निषेधाज्ञा लागू रहेगा । अनुमंडल पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू किया है । निषेधाज्ञा 11 फरवरी से 3 मार्च तक के लिए मान्य होगा। अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी ने परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा केंद्र से 500 मीटर की दूरी तक किसी भी अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। निषेधाज्ञा से केवल परीक्षार्थी व पर्यवेक्षक मुक्त रहेंगे। अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सभी केंद्राधीक्षकों को पत्र निर्गत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में मैट्रिक व इंटर का परीक्षा को लेकर चौबीस केंद्र बनाये गए हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए स्टैटिक, उड़नदस्ता टीम,दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति संबंधी कार्रवाही पूरी कर ली गई है।