Search

April 27, 2025 8:32 am

मनरेगा और अबुआ आवास योजनाओं की समीक्षा बैठक, उप विकास आयुक्त ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़ )प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया की अध्यक्षता में बैठक कर मनरेगा व अबुआ आवास योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान अबुआ आवास योजना सहित मनरेगा से संचालित सभी बिरसा हरित ग्राम योजनाओं मे CPT, जलकुंड एवं नाडेप निर्माण कराने का निर्देश दिए। साथ ही वैसे बिरसा सिंचाई कूप निर्माण मे जोड़ाई कार्य चल रहा है, उन सभी कूपों मे जल्द से जल्द PNB से 50,000 रुपये राशि का भुगतान लाभुक के खाता मे करना हैं। 81से 99 दिन काम कर चुके मजदूरों को कार्य आवंटित करके 100 दिन पुरा करने का निर्देश सभी रोजगार सेवक को दिए। कई पंचायतों में प्रति ग्राम कार्यरत योजनाओं में खराब प्रदर्शन करने वाले रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को एक सप्ताह के अंदर प्रगति करने का सख्त निर्देश दिए। रिपोर्ट जमा करने और पुराने योजनाओं को दो सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश सभी रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को दिया गया। जिन अबुआ आवास के लाभुकों का किश्त भुगतान किया गया है, उन सभी आवासों मे शत-प्रतिशत मास्टर रॉल निर्गत करने का निर्देश दिया गया। डीडीसी ने अबुआ आवास योजना का समीक्षा के दौरान स्वीकृत लाभुकों का आवास निर्माण कार्य शत प्रतिशत प्रारंभ कराने का निर्देश सभी पंचायत सचिव को दिया। उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों का आवास निर्माण जमीन लेबल तक हो गया है, उसका जियो टैग करने और द्वितीय किश्त की राशि का भुगतान के लिए लाभुकों का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जॉब कार्ड व जाति प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड किया जाना अनिवार्य है।बैठक मे मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार, परियोजना पदाधिकारी मोतिऊर रहमान, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी श्री मानिक दास, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी श्री कमल पहाड़िया, सहायक अभियंता श्री साईमन हेम्ब्रम, कनीय अभियंता श्री बिजय रविदास, नैयर आलम, सभी पंचायत सचिव और रोजगार सेवक उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर