Search

February 7, 2025 3:10 am

दुर्गा पूजा सुरक्षा की समीक्षा: पुलिस इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी ने पंडालों का किया निरीक्षण।

बजरंग पंडित

पाकुड़िया पुलिस इंस्पेक्टर राम बाबू भगत एवं थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने गुरुवार को संयुक्त रूप से सुदूरवर्ती गांव क्षेत्र के विभिन्न मंदिर एवं पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड पाकुड़िया के फुलझींझरी , पाकुड़िया बाजार , पलियादाहा सहित कई दुर्गा पूजा पंडाल के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस इंस्पेक्टर ने सभी पूजा पंडाल कमेटी से नियमों का पालन करने का आग्रह किया एवं पंडालों में प्रवेश व निकास द्वार की व्यवस्था सुनिश्चित करने,सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखने को कहा । उन्होंने पाकुड़िया एवं मोंगलाबांध सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण के दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष से आवश्यक जानकारी लिया । साथ ही उन्होंने अग्निशामक यंत्र रखने का सभी पूजा पंडालों को निर्देश दिया। साथ ही थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने सभी पूजा पंडाल एवं मंदिर कमेटी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया । मौके पर एस आई मनोज महतो ,सहित अन्य मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर