राहुल दास
हिरणपुर – प्रखंड मुख्यालय से करीब चार किमी दूरी पर घाघरजानि स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था रात्रि व दिवा प्रहरी के भरोसे चल रहा है। इस विद्यालय के चारो ओर चाहरदीवारी की निर्माण पूर्व में ही कि गई है। वही रात्रि व दिवा प्रहरी की व्यवस्था उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त पुलिस प्रशासन द्वारा रात को गस्ती भी की जाती है। विद्यालय में सीसीटीवी की पूरी व्यवस्था है। इस सम्बंध में विद्यालय के वार्डेन तालामय किस्कु ने बताई की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह व्यवस्थित है।