Search

April 27, 2025 9:36 am

ग्रामसभा में की गई आंगनवाड़ी सहायिका का चयन।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): कालाझोर गांव में शुक्रवार को आयोजित ग्रामसभा में आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में मिरु मराण्डी का चयन किया गया। ग्रामसभा में बीडीओ सह सीडीपीओ टुडू दिलीप मुख्य रूप से उपस्थित थे। ग्रामसभा में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।जहां सहायिका पद को लेकर कई महिलाओं ने आवेदन जमा किया। जिसमें योग्यता क्रम में मिरु मराण्डी का चयन किया गया। इसके बाद बीडीओ ने गांव में ही स्थित जोसेफ सोरेन के जमीन पर संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण किया व पंचायत सचिव को आवश्यक निर्देश दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर