बजरंग पंडित
पाकुड़: रमजान के पवित्र महीने में समाजसेवी सह युवा नेता अजहर इस्लाम के द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। इस वर्ष भी उन्होंने पाकुड़ के विभिन्न इलाकों में गरीबों के बीच कपड़ों का वितरण किया, ताकि हर कोई ईद की खुशियों में शामिल हो सके। उनकी इस पहल से सैकड़ों परिवारों को लाभ मिला, खासकर वे लोग जो आर्थिक तंगी के कारण त्योहार की तैयारी नहीं कर पा रहे थे। कपड़ा वितरण कार्यक्रम के दौरान अजहर इस्लाम ने कहा कि रमजान सिर्फ इबादत का महीना नहीं, बल्कि इंसानियत और आपसी भाईचारे को बढ़ाने का भी समय है। उन्होंने कहा, “हर किसी को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि उसके आसपास कोई भी व्यक्ति त्योहार की खुशियों से वंचित न रहे।” स्थानीय लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अजहर इस्लाम हर साल जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते हैं, और उनका यह प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देता है। क्षेत्र के बुजुर्गों और महिलाओं ने भी उनकी इस पहल को सराहा और कहा कि उनका यह योगदान गरीबों के लिए किसी सौगात से कम नहीं। अजहर इस्लाम का यह सेवा भाव दिखाता है कि सियासत केवल चुनाव तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि असली मकसद जनता की सेवा होना चाहिए। उनका कहना है कि आगे भी वे समाज सेवा के कार्यों को जारी रखेंगे, ताकि हर जरूरतमंद तक मदद पहुंच सके।

