Search

March 27, 2025 6:41 am

सिद्धो- कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ की निदेशक पर्षद की बैठक संपन्न।

उपायुक्त की अध्यक्षता में सिद्धो कान्हो एवं वनोपज जिला सहकारी संघ लिमिटेड के निदेशक पर्षद की बैठक की गई आयोजित।

जिला सहकारिता पदाधिकारी, पाकुड़ सह सचिव के द्वारा उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी गई कि जिला सहकारी संघ का अधिकृत हिस्सा पूंजी अधिकतम 50 करोड़ रूपये है। राज्य सरकार द्वारा जिला स्तरीय संघ को पूर्व में दो करोड़ रूपये प्रदत्त की गई है। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सिद्धकोफेड राँची के माध्यम से दी गई निर्देश के अनुपालन में जिला संघ के लिए एक करोड़ की राशि प्रदत्त हिस्सा पूंजी मद में मांग के लिए अधियाचना की जाती है। इस संबंधी प्रस्ताव पर विचार के लिए निदेशक पर्षद के समक्ष रखी जाती है एवं प्रस्ताव को सर्वसम्मती से पारित करते हुए पारित प्रस्ताव के प्रेषण हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी, पाकुड़ को अधिकृत किया जाता है। जिला सहकारिता पदाधिकारी, पाकुड़ सह सचिव द्वारा जानकारी दी गई की जिला स्तरीय सहकारी संघ के लिए विभाग से आपूर्ति की गई विभिन्न उपस्करों को नवनिर्मित संयुक्त सहकारिता कार्यालय भवन दुर्गापुर में रखा गया है। संघ के अध्यक्ष सह उपायुक्त महोदय सहित सभी निर्देशक पर्षद को इस बात की जानकारी दी गई की संघ का वर्तमान दैनिक कार्यकलाप संयुक्त सहकारिता कार्यालय से निष्पादित की जायेगी। जबतक संघ के नये कार्यालय भवन निर्माण हेतु उचित स्थान पर भूमि उपलब्ध न हो जाये। भूमि उपलब्धता पर भी समन्वय विचार हेतु प्रस्ताव पर्षद के समक्ष रखी गई एवं सर्वसम्मती से पारित किया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी सह सचिव द्वारा उपस्थित सदस्यों को इस बात की जानकारी दी गई की संघ के कार्यकलापों का सुचारूप संचालन हेतु श्री प्रमोद कुमार, कार्यरत सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, पाकुड़ को नोडल पदाधिकारी के रूप में एवं श्री राकेश कुमार, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी, पाकुड को लेखा पदाधिकारी के रूप में नामित करने का प्रस्ताव पर्षद के समक्ष रखी गई जिसे सर्वसम्मती से पारित की जाती है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर