Search

February 8, 2025 4:50 am

श्री श्री पूजा कमेटी एस.आर.यू एफिको मरार ने धूमधाम से मनाया दशहरा,रावण दहन में पहुंचे हजारों लोग

अक्षय कुमार सिंह की रिर्पोट

रामगढ़। श्री श्री पूजा कमेटी एस.आर.यू एफिको मरार ने धूमधाम से मनाया दशहरा। कमेटी द्वारा विधानसभा की प्रस्तुति पूजा पंडाल के माध्यम से की गई। इस अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा का आकर्षण श्रद्धालुओं में भक्तिमय बना रहा है। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष दिवाकर गिरी ने जीडी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि हमारा पूजा कमेटी का इतिहास लगभग 55 वर्ष पुराना है। लगभग 55 वर्षों से हमारे यहां प्रत्येक वर्ष मां दुर्गा की पूजा की जाती है साथ ही इस दौरान रावण दहन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। उन्होंने समाज को संदेश देते हुए मौजूद दर्शकों को रावण में निहित बुराइयों का परित्याग करते हुए जीवन में आगे बढ़ाने की बात कही। इस अवसर पर श्रमिक नेता आनंद कुमार सिंह ने रावण के ध्वनि प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा। उनके रावण के आवाज की कला को मौजूद बच्चों ने विशेष आनंद उठाया। इस मौके पर दिवाकर गिरी मजदूर,आनंद कुमार सिंह,सुभाष राम,रामजी राम सहित अन्य पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर