Search

March 27, 2025 5:49 am

राज्यस्तरीय टीम ने किया मॉडल प्लस टू विद्यालय की जांच

प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय को लेकर की गई निरीक्षण

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): स्कूल रिपोर्ट कार्ड योजना को लेकर सोमवार को शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय टीम ने हिरणपुर स्थित मॉडल प्लस टू विद्यालय का निरीक्षण किया। टीम में एपीओ विनय जयसवाल व बीपीओ किशन भंगत शामिल थे। विभाग द्वारा राज्य के 325 प्रखंड स्तरीय विद्यालयों में से 80विद्यालयों में लेवल तीन का कार्य किया जाना है। इसको लेकर गठित राज्य स्तरीय टीम द्वारा विभिन्न सूचकांक पर विद्यालयों को प्रमाणीकरण किया जाना है। जिसमे लेवल तीन के अंतर्गत विद्यालयवार स्कोर बोर्ड की स्थलीय निरीक्षण व अवलोकन करते हुए प्रमाणीकरण करना है। पाकुड़ जिले के हिरणपुर सहित मॉडल प्लस टू विद्यालय अमड़ापाड़ा , बिचामहल , बासकेन्द्री , बोहड़ा , काशीला , रानी ज्योतिर्मय बालिका विद्यालय पाकुड़ , व फुलझींझरी (पाकुड़िया) स्थित विद्यालयों की स्थल निरीक्षण किया जाना है। टीम के सदस्यों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरफराज नाजरी से विद्यालय से सम्बंधित जानकारी प्राप्त किया। वही विद्यालय भवन , कक्ष , पेयजल व्यवस्था आदि का अवलोकन किया। इस सम्बंध में जांच दल के सदस्य किशन भंगत ने बताया कि विद्यालय की यथास्थिति की विस्तृत जानकारी ली गई है। जिससे कि सीबीसी बोर्ड के तहत बच्चो की पठनपाठन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर