Search

February 14, 2025 10:23 am

साइबर सुरक्षा के संबंध में छात्रों को किया गया जागरूक।

सतनाम सिंह

पाकुड़, स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल के सभा भवन में बुधवार को साइबर सुरक्षा को लेकर कक्षा अष्टम से बारहवीं तक के बच्चों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में साइबर थाना से आए साइबर एक्सपर्ट अवर निरीक्षक कन्हैया लाल यादव एवं विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से छात्रों को साइबर सुरक्षा के बढ़ते महत्व और इससे जुड़ी चुनौतियों पर जागरूक किया गया। पी पी टी के माध्यम से समझते हुए कन्हैया ने छात्रों को बताया कि इंटरनेट के माध्यम से होने वाले अपराध से बचने के लिए संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करना, अनजान लोगों से ऑनलाइन दोस्ती नहीं करना, अज्ञात कॉल नहीं उठाना आदि पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे बताया कि कोई भी सरकारी संस्थान कभी ओ टी पी नहीं मांगता है। उन्होंने छात्रों को सावधान किया कि अधिक पैसों के लालच में किसी भी लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें। बच्चों को सतर्कता की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए प्राचार्य डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि अगर सोशल मीडिया पर किसी तरह की घटना हो जाती है तो सबसे पहले इसकी शिकायत नजदीकी थाने में दर्ज कराएं। कार्यक्रम में अवर निरीक्षक कन्हैया लाल ने सोशल मीडिया से संबंधित शिकायतों को हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज करने की सलाह दी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर