Search

April 21, 2025 10:38 pm

पुलिस अधीक्षक की मासिक अपराध गोष्ठी: जनवरी माह की समीक्षा और आगामी दिशा-निर्देश

बजरंग पंडित

पाकुड़ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जनवरी 2025 में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में बताया गया कि जनवरी माह में कुल 130 कांडों की रिपोर्ट दर्ज की गई और 136 कांडों का निष्पादन किया गया। इसके साथ ही, लंबित मामलों की संख्या 431 से घटाकर 400 से नीचे लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। महेशपुर प्रभाग के पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत ने जनवरी माह में कुल 10 साइबर कांडों का निष्पादन किया, जिसे लेकर पुलिस उप-महानिरीक्षक, दुमका को उनकी सराहनीय कार्य के लिए अनुशंसा पत्र भेजा गया। पाकुड़िया और हिरणपुर थाना क्षेत्र में चोरी/लूट की घटनाओं के उद्भेदन में नाकामी पर थाना प्रभारी पाकुड़िया और थाना प्रभारी हिरणपुर को एक सप्ताह के भीतर इन कांडों का उद्भेदन करने के लिए सचेत किया गया। इसके अलावा, सभी लंबित यूडी कांडों को फरवरी माह के अंत तक निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही, पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया गया कि वे प्रत्येक सप्ताह लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा करें और प्रतिवेदन समर्पित करें। सभी थाना प्रभारी को अपने स्तर पर अभियान चलाकर लंबित वारंट और कुर्की का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया गया। कोयला चोरी और कोयला रोड में ट्रकों से ईंधन की चोरी में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। साथ ही, अवैध खनन, बालू/पत्थर के उत्खनन और परिवहन के खिलाफ जिला खनन टास्क फोर्स के अभियान में आवश्यक सहयोग करने का निर्देश भी दिया गया। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए जिला परिवहन अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, जिसमें हेलमेट, सिटबेल्ट, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस की जांच की जाएगी। ड्रंकन ड्राइव के खिलाफ भी नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिया कि माननीय न्यायालय से प्राप्त परिवाद पत्रों पर त्वरित एफआईआर दर्ज की जाए और सभी पुलिस अधिकारी जनता से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें। इस बैठक में उठाए गए सभी मुद्दे और निर्देश पाकुड़ जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर