Search

February 7, 2025 4:38 am

डाक बंगला में मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का औचक निरीक्षण, बीपीआरओ ने खाने की गुणवत्ता की जांच की।

पाकुड़िया उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार पाकुड़िया डाक बंगला परिसर स्थित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का निरीक्षण बीपीआरओ सह प्रभार एमओ त्रिदीप शील ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एमओ ने संचालित 5 रुपए में दाल भात योजना में बनाए गए खाने को स्वयं खाकर गुणवत्ता की जांच की। मौके पर ही मुख्यमंत्री दाल भात योजना केंद्र के संचालक से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। वहीं भोजन का सेवन कर रहे लोगों से भी जानकारी लिया। साथ ही संचालक को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र में प्रति व्यक्ति से 5 रुपए लेकर भोजन देना है। भोजन में पौष्टिक व गुणवत्तापूर्ण होना आवश्यक है। साथ ही केंद्र को पूरी तरह से इसी तरह हमेशा साफ व स्वच्छ रखने को लेकर भी निर्देश दिया। मौके पर केंद्र के संचालक एवं भोजन कर रहे लाभार्थी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर