प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) सिमलौंग ओपी क्षेत्र के कलदम पहाड़ गांव में शनिवार को चार परिवार का खलियान में रखा धान जल कर राख में तब्दील हो गया। जानकारी के अनुसार कलदम पहाड़ गांव निवासी चोपे हांसदा, मएबीटी टुडू, तालामय टुडू, हांपनमय टुडू इन सभी ने खलियान में पल्ला बनाकर रखा था अचानक दोपहर में धान का पल्ला में आग लगा गया जिससे हजारों रुपए का धान क्षण भर में राख हो गया है। ग्रामीणों के सहयोग से लोग घरों से बाल्टी, डेगची सहित मोटर से पानी लाकर बड़ा ही मशक्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि आग कैसे लगी इस बात की जानकारी किसी को नहीं पता। पीड़ित परिवार प्रशासन से मदद का गुहार लगाया है।
