Search

November 15, 2025 11:20 am

रफ़्तार नहीं, ज़िंदगी संभालो, ओवरस्पीडिंग जागरूकता सप्ताह में सड़क सुरक्षा का संदेश।

थोड़ी सी सावधानी, बड़ी दुर्घटना से बचाव इसी संदेश के साथ जिले में 03 से 09 नवम्बर तक “ओवरस्पीडिंग जागरूकता सप्ताह” मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को तेज़ गति से वाहन चलाने के खतरों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ का संदेश देते हुए आम नागरिकों, वाहन चालकों और युवाओं से सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने की अपील की जा रही है। जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी ने कहा कि सड़क पर संयम और गति नियंत्रण ही जीवन की सुरक्षा का सबसे आसान उपाय है। थोड़ी सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना न भूलें तथा शराब पीकर वाहन न चलाएँ। प्रशासन का लक्ष्य है कि सुरक्षित पाकुड़, सुरक्षित झारखंड, जिसमें जनसहयोग सबसे बड़ी ताकत है।

img 20251103 wa0015772598626413549722
img 20251103 wa00165058721103175131161

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर