खुला मंच स्थानीय कलाकारों के लिए एक बेहतर पहल : डीएसपी।
पाकुड़ :- रामनवमी एवं हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर शहरकोल मैदान में राष्ट्रीय संगठन रामभक्त सेवा दल की और से आयोजित पहली बार नचले पाकुड़ सीजन 1 कार्यक्रम का समापन सोमवार को भव्य रूप से हुआ। वही लगातार तीन दिनों तक नृत्य प्रतियोगिता में कई कलाकारों ने भाग लिया था, जिसमें एक से एक गीत पर सभी ने अपना हुनर इस मंच पर दिखाया। वही इस कार्यक्रम में चार जजेस थे जिनमें द गरीब ऑफिशियल के हीरा साहा, अमन पंडित, रिश्ता कुमार एवं कुंदन मित्रा। कुंदन मित्रा खुद बंगाल के सारेगामापा के सेट पर अपना हुनर दिखा चुके है साथ ही वो खुद ही म्यूजिक, लिरिक्स एवं सिंगर है, और बाकी के जजेस बिहार, दिल्ली, राजस्थान, असम सहित कई राज्यों में जज एवं अपना हुनर बड़े मंच पर दिखा चुके है। लगातार चले इस कार्यक्रम में सभी जजेस के द्वारा बारिखी से हर एक स्टेप्स को देखते हुए इस प्रथम वर्ष के सर्वश्रेष्ठ विजेता नचले पाकुड़ के सीनियर में तान्या सिंह के झोली में गया, वही जूनियर में सर्वश्रेष्ठ विजेता तानशी साहा एवं ग्रुप डांस में सर्वश्रेष्ठ विजेता पाकुड़ के द एम शैडो क्रू को हासिल हुआ। वही सीनियर में द्वितीय सौम्य सिन्हा, तृतीय स्थान पर सुरुचि कुमारी ने बाजी मारी। साथ ही जूनियर में द्वितीय स्थान पर श्रेया मुर्मू एवं तृतीय में खुशी पंडित ने हासिल की। ग्रुप डांस में द्वितीय स्थान पर एस एन डांस ग्रुप एवं तृतीय में एस एस रॉकर्स को हासिल हुआ। इस पूरे कार्यक्रम में संगठन की और से बेहतर डांस को लेकर अमियारा तिवारी, श्रुति दास एवं उन्नति साह को भी पुरस्कृत किया गया। वही सोमवार को इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार ने सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया, साथ ही संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वही मंच पर विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद मुख्य अतिथि ने संगठन को बधाई देते हुए कहा कि यह पहला वर्ष भले ही है लेकिन जिस प्रकार संगठन ने नृत्य को लेकर पाकुड़ में एक बेहतर पहल की शुरुआत किया है आशा करता हूं इस प्रकार प्रति वर्ष हो ताकि यहां के कलाकारों को आगे बढ़ने का एक बेहतर अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी तरह सभी प्रतिभागी मेहनत करे और पाकुड़ का नाम रोशन करे पूरे देश और विश्व में। वही बिहार की मशहूर गायिका मिस अंगिका रॉय के द्वारा एक से एक भजन से पूरा शहर भक्तिमय हो गया। मौके पर संगठन की और से आयोजक सनातनी सागर चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह, प्रदेश अध्यक्षा सह जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, प्रदेश महामंत्री राम ठाकुर, प्रदेश गौ सेवा प्रमुख मातृशक्ति सशी पांडेय, प्रदेश महासचिव कुंदन सिंह, जिला अध्यक्ष रतन भगत , जिला उपाध्यक्ष विश्वजीत दीक्षित, जिला अध्यक्षा दुलाली मंडल, नगर अध्यक्ष छोटे हरिजन, जिला महामंत्री दुलाल सिंह, जिला गौ सेवा प्रमुख अंकित भगत, जिला सचिव रोहित भगत सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
