स्वराज सिंह
सरस्वती पूजा के अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूली संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में उत्साहपूर्वक समारोह आयोजित किए गए। छोटी अलीगंज, बड़ी अलीगंज, राजापाड़ा, तांतीपाड़ा, बावड़ी पड़ा समेत अन्य जगहों पर सरस्वती पूजा के लिए विशेष तैयारियां की गईं। इन संस्थानों में छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर सरस्वती देवी की पूजा की और उनकी आराधना की। सुबह करीब 9:00 बजे तक मुहूर्त रहने के कारण सुबह-सुबह सभी जगह पर पूजा की गई। वहीं शाम को करीब 5:00 बजे तक सभी जगह पर लाइटिंग की व्यवस्था एवं गाजे बाजे की व्यवस्था की हुई थी। बच्चे नाचते गाते भी नजर आए। इन संस्थानों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें संगीत, नृत्य, और नाटक शामिल थे। सरस्वती पूजा के इस अवसर पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपने शिक्षकों को सम्मानित किया। इस पूजा के माध्यम से छात्रों ने ज्ञान, संगीत, और कला की देवी सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना की।