माझी परगना लहान्ती बैसी पाकुड़ जिला के सभी सदस्य इसका घोर विरोध करता है।
यासिर अराफात
पाकुड़ : होड़ क्लब भवन मे माझी परगना लहंति बैसी के जिला ईकाई पाकुड़ की कार्यकारिणी समिति तथा अंचल अध्यक्ष की बैठक छूतार किस्कू पूर्व परिषद की अध्यक्षता में आहूत की गई. बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा होते दिखी. संगठन के जिला अध्यक्ष सनत कुमार सोरेन ने कहा कि हाल ही के दिनो मे विभिन्न संगठनो तथा राजनीतिक दल द्वारा संताल परगना क्षेत्र में माझी परगाना के नाम से सम्मेल्लन का आयोजन अपना राजनीतिक तथा नीजि लाभ के लिए किया जा रहा है, माझी परगना लहान्ती बैसी पाकुड़ जिला के सभी सदस्यों ने इसका घोर विरोध किया है.संस्था के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इसके सम्बन्ध में अनुमडल पदार्धिकारी तथा उपायुक्त पुलिस अधीक्षक को पत्रचार किया जायेगा तथा आयुक्त संताल परगना को इसकी जानकारी देते हुए आवश्यक कारवाई हेतु लिखा जायेगा. उच्च न्यायालय द्वारा अप लाईन लगान रसीद सभी प्रधानो को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए जाने के बावजुद अभी तक ग्राम प्रधानो को अप लाईन लगान रसीद नही दिया जा रहा है इसके सम्बन्ध में भी सभी उपायुक्त तथा आयुक्त संताल परगना को लिखा जायेगा, पूरे संताल परगना मे जमीन का हस्तांतरण पर रोक के बावजुद आदिवासी की जमीन गलत ठंग से प्रति – शपथ पत्र के माध्यम से हस्तांतरित की जा रही है. इसके सम्बंध में भी उपायुक्त को लिखा जायेग, ग्राम प्रधानो को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बहाली के बाद पट्टा निर्गत किया जाता है लेकिन इसके बाद अनुमंडल तथा उपायुक्त द्वारा ग्राम प्रधान को किसी’ भी प्रकार का दिशा निर्देश तथा प्रशिक्षण नही दिया जा रहा है इसके सम्बंध में अनुमडल पदाधिकारी तथा उपायुक्त से मुलाकत कर प्रशिक्षण हेतु आग्रह किया जायेगा । पूरे संताल परगाना में संताल परगना पुलिस रूल 1856 लागु है तथा संताल परगना एक्ट 37 के अनुसार पूरे संताल परगना को सामान्य नियम कानून से अलग किया गया है । इसके सम्बन्ध में पुलिस तथा प्रशासन के पदाधिकरी / कार्मी के साथ कार्यशाला की आवश्यकता है इसके सम्बंध में पहल करने हेतु उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक तथा आयुक्त संताल परगना से अनुरोध किया जायेगा. बैठक में माझी परगना के जिला अध्यक्ष सनत कुमार सोरेन (पूर्व डी एस पी ) सलाहकार छूतार किस्कु ( पूर्व परिषद सह सुरमा बंगला परगना) सचिव कालिदास किस्कू,कोषाध्यक्ष मुंशी मुर्मु, नसीपूर वंगला परगाना डीजेन होस्दाक्,स्टेफान हेम्बरम,सुभाष मुर्मू (पूर्व ए .पी पी ) सुरुज मुनी हेम्बरम, जगर हेम्बरम, जीतेन्द्र मुर्म, रूपलाल मुर्मू आदि उपस्थित हुए.
