प्री बोर्ड दसवीं में 92 प्रतिशत परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट के साइंस में 73.76 प्रतिशत, कॉमर्स में 86.17 प्रतिशत एवं आर्ट्स में 85.29 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए शामिल
प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी ने अपने क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
राजकुमार भगत
आगामी मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी सरकारी स्कूलों में मंगलवार को प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया। इस संबंध में उपायुक्त मनीष कुमार ने सदर प्रखंड के पाकुड़ राज +2 विद्यालय और सीएम एसओई गर्ल्स पाकुड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि यह प्री-बोर्ड परीक्षा पूरी तरह से फाइनल एग्जाम की तरह आयोजित की जा रही है, ताकि छात्र समय प्रबंधन और परीक्षा की गंभीरता को समझ सकें। प्रश्नपत्र का पैटर्न मैट्रिक और इंटर परीक्षा को ध्यान में रखकर शिक्षकों की गठित टीम के द्वारा तैयार किया गया है। जिले के सभी सरकारी स्कूलों में आयोजित परीक्षा में 10 वीं के छात्र छात्राओं ने प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान एवं द्वितीय पाली में अंग्रेजी और 12वीं के छात्र छात्राओं ने प्रथम पाली में भौतिकी, इतिहास, अकाउंटेंसी एवं द्वितीय पाली में भाषा, हिंदी, अंग्रेजी, कोर विषय की परीक्षा दिए।