Search

February 14, 2025 10:26 am

जनजातीय विद्यालय के बच्चो ने की प्रतिमा विसर्जन।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): मंगलवार अपरान्ह हिरणपुर स्थित आदिम जनजातीय आवासीय विद्यालय के बच्चो ने देवी सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन किया। विसर्जन के दौरान काफी संख्या में पुलिसबल भी उपस्थित थे। विसर्जन में स्कूली बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ देवी मां की जयकारा करते हुए मिशन पथ होते हुए छठ पोखर तक पहुंचे। जहां बज रहे धार्मिक गीतों से पूरा बाजार भक्तिमय बना रहा। वही बच्चो ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामना दी। इसके बाद प्रतिमा की विसर्जन की गई। उधर विसर्जन को लेकर पुलिस निरीक्षक अनिल गुप्ता , थाना प्रभारी रंजन सिंह सहित काफी संख्या में पुलिसबल स्कूली बच्चों के साथ जुलूस में चल रहे थे। इस दौरान प्रधानाचार्य संदीप कुमार , शिक्षक पवन कुमार , मो.अख्तर हुसैन भी मुख्य रूप से शामिल थे। काफी शांतिपूर्ण माहौल में विसर्जन सम्पन्न हुआ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर