पाकुड़। शहरकोल स्थित आनंद मोहन साहा के घर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में नगर थाना कांड संख्या 76/25 के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चाँद शेख (उम्र 23 वर्ष), पिता लालू शेख, निवासी जंगली पिरतल्ला, थाना मुफ्फसिल, जिला पाकुड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के पास से चांदी की सिकड़ी और नकद रुपए बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान चाँद शेख ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने यह चोरी अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर की थी। फिलहाल उसका सहयोगी गिरफ्तारी के डर से फरार है। चाँद शेख ने यह भी स्वीकार किया है कि वह और उसका साथी पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को विधिवत रूप से माननीय न्यायालय, पाकुड़ में प्रस्तुत किया गया। पुलिस फरार सहयोगी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
