प्रशांत मंडल
पाकुड़िया राष्ट्रीय कुष्ट नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरूकता तथा कुष्ठ रोग खोज अभियान द्वितीय चरण को लेकर पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय के नजदीक जोंका एवं पत्थरडांगा गांव में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत नेतृत्व में गुरुवार को जागरूकता अभियान चलाया गया । चिकित्सा प्रभारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाने की अपील की । उन्होंने बताया कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता तथा कुष्ठ रोग खोज अभियान का यह द्वितीय चरण है । कुष्ठ बीमारी का अंधविश्वास नजरिए जो आम जनता में है उसे जागरूकता के माध्यम से अंधविश्वास खत्म करने की जरूरत है । मौके पर डी एल सी डॉ के आर कृष्णा , एमपीडब्ल्यू प्रभात दास सहित अन्य उपस्थित थे।