सतनाम सिंह
पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त कार्रवाई से तीन नाबालिग बच्चों को मानव तस्करी का शिकार होने से बचाया गया है। आरोपी गुड्डू कुमार, जो बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बच्चों को विशाखापत्तनम में मजदूरी कराने के लिए ले जा रहा था। आरपीएफ को शाम लगभग पांच बजे सूचना मिली थी कि ट्रेन में एक तस्कर नाबालिग बच्चों को मजदूरी के लिए ले जा रहा है। इसके बाद आरपीएफ पोस्ट पाकुड़ के एसआई पी.के. चौधरी और आरपीएफ जवानों ने ट्रेन में सघन तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान डी-2 कोच में आरोपी गुड्डू कुमार तीन नाबालिग बच्चों के साथ बैठा मिला। गिरफ्तार आरोपी गुड्डू कुमार ने बताया कि वह पहले भी कई बार बच्चों को विशाखापत्तनम ले जा चुका है और इसके लिए उसे प्रति बच्चा ₹600 मिलते थे। नाबालिग बच्चों की पहचान कर ली गई है। आरपीएफ अधिकारी एसआई पी.के. चौधरी ने इस मामले में सैंथिया जीआरपी में शिकायत दर्ज करवाई है। मामला केस नंबर 08/2025, दिनांक 11 फरवरी 2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 143(5) BNS और बाल श्रम निषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986 की धारा 14 के तहत दर्ज किया गया है।