राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): हाथिगड – दुलमी मुख्य पथ के वीरग्राम निकट रविवार रात हुई बाइक दुर्घटना में साहेबगंज जिला अंतर्गत तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के सलवानी निवासी कालीचरण कर्मकार (29), संजय कर्मकार (23) व लखिन्द्र कर्मकार ( 27) घायल हो गया। इसकी सूचना मिलने साथ थाना के एसआई सूर्यकुमार राम तुरन्त घटनास्थल पहुंचे व पुलिस वाहन में ही चढ़ाकर तीनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया। जिसमे से गम्भीर अवस्था देख चिकित्सको ने घायल लखिन्द्र कर्मकार को बेहतर इलाज के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार कालीचरण कर्मकार अन्य दो लोगो के साथ एक ही बाइक में सवार होकर अपने बहन की तिलक चढ़ी को लेकर लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के जोरडीहा गांव गया हुआ था। वापस घर की ओर लौटने के दौरान वीरग्राम नहर पुल निकट रात करीब 10 बजे तेज गति के कारण बाइक असन्तुलित हो जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे इसमे सवार तीनो व्यक्ति घायल हो गया। इसको लेकर स्थानीय लोगो द्वारा तुरन्त पुलिस को सूचना दिया गया था। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि तीनों घायलों को इलाज कराई जा रही है। वही बाइक को कब्जे में रखा गया है।
