Search

April 21, 2025 10:55 pm

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत तीन हजार निरक्षरों ने दी परीक्षा।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)।नव भारत साक्षरता के तहत प्रखण्ड क्षेत्र के 36 केंद्र में रविवार को निरक्षर व्यक्तियों का परीक्षा लिया गया। परीक्षा में करीब तीन हजार निरक्षरों ने भाग लिया।गणित, हिंदी व अंग्रेजी विषय का 150 पूर्णाक का परीक्षा 10 बजे से पांच बजे तक हुआ। बीपीओ आतिश भट्टाचार्य ने बताया कि परीक्षा केंद्र में निरक्षरों को परीक्षा देने के लिए 10 बजे से पांच बजे के बीच आधा या एक घण्टे के लिए कभी भी पहुच कर परीक्षा देने की व्यवस्था थी।सभी केन्द्र में चार चार वीक्षक व एक केंद्राधीक्षक ने परीक्षा लिया। परीक्षा के उपरांत सभी उत्तरपुस्तिका को प्रखण्ड संसाधन केंद्र में रखा गया है। जिसका मूल्यांकन प्रखण्ड स्तर पर किया जाएगा।दर्जनों परीक्षा केंद्र का निरीक्षण बीईईओ रफीक आलम, अमिताभ झा, बीपीओ आतिश भट्टाचार्य, सीआरपी वरुण रजक, यमुना शंकर साहा, धीरेन साहा, बर्मा दा
समेत सभी बीआरपी ने किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर