इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड सभागार में विसी के माध्यम से पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को गर्मी में पेयजल आपूर्ति, मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जनमन आवास योजना, साईकिल वितरण,15 वें वित्त आदि योजना कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की।इस दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या से प्रभावित क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति को लेकर समीक्षा करते हुए जलमीनार, चापाकल व अन्य जलस्त्रोत की वस्तुस्थिति से अवगत हुए साथ ही मरम्मति योग्य सभी चापाकलों, जलमीनारों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य जल स्रोतों यथा तालाब, कूप को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने पंचायत सचिव को प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर लक्ष्य का 60 प्रतिशत आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत चलाये जा रहे ”लोग जोड़ो गड्ढा कोड़ो “ महाभियान अंतर्गत सभी स्वीकृत योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गड्ढा खोदने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि सभी योजनाओं में सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगा रहे इसको सुनिश्चित करेंगे।इस मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीपीआरओ प्रशंजित मंडल,बीपीओ रिजवान फारूकी,आवास के समन्वयक देवासीस दास,15 वे वित्त समन्वयक शायिम अख्तर,कनिया अभियंता मुकेश मार्सेलियस मुर्मू,रंजीत कुमार ,संजय मुर्मू,एवं सभी पंचायत के मुखिया ,सभी पंचायत सचिव ,ग्राम रोजगार सेवक, सीएफपी कर्मी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे ।
