अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए एएनएम और सहिया साथियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 2025 तक देश से टीबी को खत्म करना है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाकर लोगों की नियमित जांच की जा रही है और टीबी रोग के लक्षण मिलने पर उनका इलाज शुरू किया जाता है। डॉ भगत ने लोगों से अपील की कि टीबी के लक्षण दिखने पर घबराएं नहीं और तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डॉक्टर से सलाह लें और मुफ्त में दवा प्राप्त करें।