Search

March 27, 2025 5:31 am

परिवहन विभाग ने बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के 19 टोटो से वसूला 42 हजार का जुर्माना।

एस भगत

बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के चल रहे टोटो पर परिवहन विभाग की गिरी गाज । मंगलवार को नगर थाना के समीप वैसे टोटो की जांच हुई । इस कार्यवाही से टोटो चालक में हड़कंप मच गया और टोटो चालक जहां तहां से अपनी गाड़ी घुमाकर कर भागते हुए नज़र आए । डीटीओ संजय पीएम कुजूर ने कहा कि विभाग द्वारा कई बार चेतावनी देकर टोटो चालकों को छोड़ जाता रहा है परंतु टोटो चालक द्वारा नियम के विरुद्ध बिना रजिस्ट्रेशन नंबर लिए गाड़ी को चलाते हैं ऐसे चालकों से जुर्माना वसूला गया । टोटो चालकों की मनमानी के कारण शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है । कई ऐसे टोटो है जो कि बंगाल से आकर पाकुड़ में बिना रजिस्ट्रेशन के टोटो चलाते हैं उस पर कार्रवाई की गई है । सभी टोटो चालकों को जहां से टोटो की खरीदारी किए हैं विक्रेता के द्वारा डीटीओ विभाग से निबंधन नंबर देने की बात कही । साथ ही बिक्री के समय निबंधन करने को लेकर डीलरों को भी चेतावनी भेजी जा रही है ‌। 19 टोटो चालकों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने 42 हजार नौ सौ रुपये जुर्माना वसूला गया । मौके पर विभाग कर्मी के अलावा नगर थाना प्रभारी व अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर