अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र पाकुड़िया में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी का जिलास्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला बुधवार को संपन्न हुआ। जिसका उद्घाटन पाकुड़ जिला के डीपीएम प्रवीण कुमार मिश्रा ने किया । प्रशिक्षण कार्यशाला में पाकुड़ जिले के सभी प्रखंडों के संकुल संघ सदस्य उपस्थित थे जिनमें पाकुड़ सदर के 8 संकुल संघ सदस्य , पाकुड़िया के 4 , हिरणपुर के 4 सहित लिट्टीपाड़ा एवं आमडापाडा के 4 _ 4 संकुल सदस्य उपस्थित थे । डीपीएम श्री मिश्रा ने कार्यशाला के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य जिला स्तरीय सभी संकुल संगठनों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना एवं सभी तरह के खाता वहीं का सही तरीके से सदुपयोग करते हुए इस्तेमाल करना है । इसके अलावे सभी थीम जैसे आजीविका , वित्तीय समावेशन , पशुपालन , मुर्गीपालन , अभिसरण आदि अन्य आवश्यक गतिविधियों के बारे में भी पुनर्प्रशिक्षण प्रदान किया गया । उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है । मौके पर डीपीएम प्रवीण कु मिश्रा के अलावे आशीष रंजन , राजीव कुमार , बासुदेव प्रसाद साह, रीता कुमारी , स्वेता सिंह , रूमा आदि अन्य दर्जनों सदस्य उपस्थित थे ।