पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पाकुड़िया – महेशपुर पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर तलवा के पास रविवार शाम को मोटरसाइकिल असंतुलित होकर चालक समेत सड़क पर गिर जाने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । जानकारी के अनुसार सुनील टुडू उम्र 40 साल , पिता जोगेश्वर टुडू , सुनील टुडू उम्र 25 साल पिता टोन टुडू जो थाना क्षेत्र के बिसनपुर गांव के निवासी है । दोनों मोटरसाइकिल पर सवार हो कर महेशपुर से अपने घर बिसनपुर की ओर जा रहा था । इसी क्रम में तलवा के पास का मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से दोनों घायल हो गए । ग्रामीणों द्वारा पाकुड़िया पुलिस को सूचना दिया गया । मौके पर उसे उठाकर पाकुड़िया सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई । जहाँ प्राथमिक उपचार डॉ मंजर आलम ने किया । डॉ ने बताया कि सुनील टुडू को माथे पर गंभीर चोट आई है । इसे प्राथमिक इलाज कर सोमवार की सुबह छुट्टी दे दिया गया है ।
