Search

February 8, 2025 5:16 am

सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड सभागार पाकुड़िया में सहजकर्ता दल का द्वितीय चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हुआ । द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाकुड़िया,तेतुलिया,लागडुम,बीच पहाड़ी,पलियादाहा, बसंतपुर, बन्नोंग्राम,डोमनगड़िया,खक्सा,फुलझिंझरी,गणपुरा,बडासिंहपुर पंचायत के 72 सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया । प्रशिक्षक सह मास्टर ट्रेनर मुखिया सालोमी बेसरा, मुखिया सरिता मरांडी,सायेम अख्तर, संजय मुर्मू ने बताया कि दो सत्र में अलग-अलग 36-36 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर