अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंड सभागार पाकुड़िया में सहजकर्ता दल का द्वितीय चरण का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हुआ । द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाकुड़िया,तेतुलिया,लागडुम,बीच पहाड़ी,पलियादाहा, बसंतपुर, बन्नोंग्राम,डोमनगड़िया,खक्सा,फुलझिंझरी,गणपुरा,बडासिंहपुर पंचायत के 72 सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया । प्रशिक्षक सह मास्टर ट्रेनर मुखिया सालोमी बेसरा, मुखिया सरिता मरांडी,सायेम अख्तर, संजय मुर्मू ने बताया कि दो सत्र में अलग-अलग 36-36 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया ।