Search

February 10, 2025 9:57 am

शातिर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से दिन के उजाले में 20 हजार उड़ाए,जांच में जुटी पुलिस

सतनाम सिंह

पाकुड़: पाकुड़ में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां दो चोरों ने एक बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े 20 हजार रुपए चोरी कर लिए। यह घटना मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 20 हजार रुपए निकालकर घर लौट रही धनुष पूजा निवासी मधुबाला देवी के साथ घटी।महिला जब बैंक से बाहर निकलकर होटल के पास से गुजर रही थीं, तभी दो बदमाशों ने उन्हें रोककर कहा कि उनके कपड़ों पर कुछ लगा है। जैसे ही महिला अपने कपड़े ठीक करने लगीं, बदमाशों ने बड़ी चतुराई से उनका थैला काटकर उसमें रखे 20 हजार रुपए चुरा लिए।जब महिला घर पहुंची और थैला खोला, तो उसके होश उड़ गए। थैला कटा हुआ था और उसमें रखा हुआ पैसा गायब था। महिला ने तुरंत अपने परिवार को सूचित किया और शॉकिंग घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी।पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस घटना के बाद शहरवासियों में खौफ और असुरक्षा का माहौल है, क्योंकि यह घटना दिन के उजाले में घटी। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर