Search

February 10, 2025 9:21 am

झुनझुन वाला है कोन,जिसके फर्जी एटीएम टिकट की बिक्री पर प्रशासन आखिर क्यों है मोन।

इस झुनझुन वाला के कई नुमाइंदे है पाकुड़ जिले में जो जिले के हर प्रखंड पर फर्जी एटीएम टिकट की बिक्री बड़े जोरों पर कर रहे है।

हृदया, तोड़ाई वाला, नगर क्षेत्र पप्पू, जेंका मुफस्सिल सहबाजपुर, दुलाल, मारवाड़ी मोहल्ला आखिर किनके संरक्षण में इस अवैध कार्य को किया जा रहा है और कहां है जिम्मेदार जो इस अवैध कार्य को होने से नही रोक पा रहे है।

जिम्मेदार बनी खामोश दर्शक!

बजरंग पंडित

पाकुड़: पाकुड़ जिले के तोराई गांव में एक अवैध एटीएम लॉटरी टिकट का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिसे स्थानीय व्यापारी हृदया चला रहा है। लेकिन यह कारोबार केवल एक छोटे से गांव तक सीमित नहीं है – यह पूरे जिले में फैल चुका है, जैसे मकड़ी के जाले की तरह, और यह कहीं न कहीं पुलिस की नाकामी को उजागर कर रहा है।सूत्रों के अनुसार, हृदया अपने दो मालिकों, झुनझुन वाला और आशीष बिहार वाले के इशारे पर यह काले धंधे को चला रहा है, और यह पूरा नेटवर्क अब इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है। इस अवैध कारोबार से जुड़ी गतिविधियां इतनी गहरी हैं कि स्थानीय लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई भी ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही है। पुलिस की खामोशी पर सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि इस मामले में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन किसी भी तरह की सख्त कार्रवाई अभी तक देखने को नहीं मिली। कई लोग अब तक अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके हैं, और इस धंधे में शामिल लोग दिन-प्रतिदिन और भी ज्यादा शातिर होते जा रहे हैं।स्थानीय लोग अब इस मुद्दे पर खुलकर सामने आ रहे हैं और पुलिस से सवाल कर रहे हैं कि आखिरकार कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। एक ओर जहां लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के लापरवाह रवैये ने स्थानीय जनता का विश्वास तोड़ दिया है।क्या पाकुड़ जिले के पुलिस प्रशासन का ध्यान इस गंभीर अपराध की ओर जाएगा? क्या हृदया और उसके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी? फिलहाल, यह सवाल खुला है, और जनता इसका जवाब चाहती है।

कुछ इसी तरह पर पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में बाप्पी,दुलाल, जेंका शेख (मुफस्सिल सहबाज पुर) के द्वारा कैसे नगर क्षेत्र के गली मोहल्ले और चोक चौराहे पर फर्जी एटीएम टिकट की बिक्री कर रहे है,आखिर कोई तो होगा इनका रखवाला पुलिस क्यों नहीं इनके आका तक पहुंच पा रही है,कहीं कहानी सबका साथ सबका विकास तो नही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर