Search

June 18, 2025 5:04 pm

कर्तव्य पथ पर परेड हेतु चयनित अभिदीपश को डीसी ने किया सम्मानित।

संवाददाता अहमद रजा की रिपोर्ट।

साहिबगंज।उपायुक्त राम निवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित अभिदीपश प्रशांत सागर को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानीत किया।

इस क्रम में डीसी ने कहा यह जिले और राज्य के लिए गौरव और युवा के लिए प्रेरणा देने वाली उपलब्धि है,इनके साथ ही उन्होंने अभिदीपश के उज्जल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।वहीं प्रोफेसर रणजीत सिंह भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड 2023 के लिए सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय से साहिबगंज महाविद्यालय, साहिबगंज,जिले की ओर से एनएसएस वॉलंटियर् अभिदिप्ष दिल्ली के कर्तव्य पथ दिखेंगे।
जहां भारत के राष्ट्रपति परेड का निरीक्षण करेंगे।इसके लिए पूरे झारखंड से 03 छात्र और 03 छात्रा एनएसएस वॉलंटियर्स का चयन किया गया है।
यहां बताते चले कि 2014 के बाद 2023 में राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए अभिदिप्ष का चयन किया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर