Search

June 18, 2025 6:05 pm

जल्द होगी आमडापाड़ा लिंक रोड अनिश्चितकालीन चक्का जाम-श्रवण कुमार

रिपोर्टिंग-अविनाश मंडल

पाकुड़/शिक्षित बेरोजगार युवा मंच जल्द करेगी अपने उचीत मांगों को लेकर अमड़ापाड़ा पाकुड़ लिंक रोड पर अनिश्चित कालीन चक्का जाम, शिक्षित बेरोजगार युवा मंच पाकुड़ के उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि बिते कई वर्षों से स्थानीयनीति के आधार पर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोज़गार से जोड़ने का लगातार प्रयास कर रही है। औऱ यहाँ जिले में 2-2(BGR , DBL) कोयला खदान होने से यहाँ के युवाओं को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे, परंतु कोयला प्रबंधन से लगातार बात-चित होने के बावजूद भी कोल-कंपनी या जिला प्रशासन इस पर कोई पहल करने से पीछे हट रही है।
इसी संदर्भ में संघ अति शीघ्र धरणे पर बैठने की तैयारी कर रही है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है।कि यदि कोल प्रबंधन इस पर विचार नहीं करती है,तो संघ आगे भी आंदोलन को जारी ऱखने में बाध्य होगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर