Search

June 20, 2025 10:00 pm

टेंपू से कोयला की अवैध ढुलाई करते पुलिस ने पीछा कर टेंपू सहित टेंपू चालक को पकड़ा

धीरेन साहा

पाकुड़/हिरणपुर पुलिस के गश्ती दल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज सिलकुट्टी के पास कोयला लदा एक टेंपो को पकड़ा,ज्ञात हो की हिरणपुर थाना पुलिस अमर कुमार मिंज को एक गुप्त सूचना मिली की एक टेंपू से जिसका की नंबर JH 16B 2462 से कोयले की अवैध सप्लाई की जाती है,एएसआई रविंद्र कुमार ने आज खजूरडांगा मोड़ के पास निरक्षण के दौरान पाकुड़ की तरफ आती हुई इस टेंपू को रोका तो टेंपू वाले ने पुलिस को देखते ही टेंपू को मोड़ सिलकुट्टी की तरफ तेज गति से भागने लगा,लेकिन पुलिस ने पीछा कर चालक सहित टेंपू को पकड़ लिया,टेंपू में कोयला लोड पाया गया।चालक से टेंपू संबंधित कागजाद की मांग करने चालक आलमगीर कोई भी कागजाद प्रस्तुत नही कर पाया। पकड़ाए गए टेंपू चालक का नाम आलमगीर अंसारी,उम्र 21,पिता जमीर मियां,थाना पाकुड़,बगान पाड़ा पाकुड़ का रहने वाला है,टेंपू में करीब पांच क्विंटल लदा पाया गया,टेंपू सहित कोयला को जब्त कर लिया गया है,और हिरणपुर कांड संख्या दर्ज करते हुए 150/22 दिनांक 19/12/22 और धारा 414/34 कॉल माइंस एक्ट 23 ऑफ इंडियन फॉरेस्ट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर