रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी प्रस्तुति
सतनाम सिंह
पाकुड़: पाकुड़ स्थित जिदातो मिशन स्कूल परिसर में जिदातो इंटरमीडिएट कॉलेज,जिदातो बालिका उच्च विद्यालय,जिदातो बालिका मध्य विद्यालय एवं बंगला कन्या मध्य विद्यालय द्वारा सामूहिक रूप से क्रिसमस गैदरिंग समारोह का आयोजन हुआ।समारोह का उद्घाटन रेव० डीएस० एस सोरेन,पादरी शर्मिला सोरेन, रौशन हांसदा,चंचल प्रसाद सिन्हा,एलेन मरीना हेंब्रम एवं सचिव शुक्ला दत्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन हुआ।अपने संबोधन में रेव० एस सोरेन ने कहा कि क्रिसमस का पर्व आपसी भाईचारा एवं प्रेम का संदेश देता है।लोगों को जीने का तरीका सिखाता है उन्होंने कहा कि हम प्रभु यीशु मसीह के संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करें।आपसी प्रेम, भाईचारा, दया, क्षमा के गुणों को जीवन में आत्मसात कर इस दुनिया को बेहतर जगह बना सकें।कार्यक्रम में मसीही भजन सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।समस्त छात्र/छात्राओं ने क्रिसमस के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी शिक्षक एवं सहकर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से नाटक प्रस्तुत किया गया। नृत्य व संगीत की प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।लोग झुमने को मजबूर हो गए।गीतो के धून पर झुमते हुए लोगो ने एक दुसरे को क्रिसमस की बधाई दी।बता दें कि कोरोना की वजह से पिछले तीन वर्षों से क्रिसमस गैदरिंग नहीं कि जा रही है।लेकिन इस बार क्रिसमस गेदरिंग का आयोजन किया जा रहा है। क्रिसमस की तैयारी भी जोर-शोर से चल रही है। इसे लेकर चर्च परिसर की साफ सफाई के साथ रंग-रोगन भी किया जा रहा है।
