मृत्युंजय कुमार
पाकुड़िया संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को ग्राम बड़ासिंगपुर माझी टोला में आम आदमी पार्टी के महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज मरांडी के नेतृत्व में तथा पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष श्री नागेंद्र सोरेन के अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी का विस्तार हेतु बैठक की गई और पार्टी में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ता को आम आदमी पार्टी का टोपी पहना कर पार्टी में शामिल किया गया मौके पर उपस्थित सोना हेमराम ,एनओस मुर्मू ,बर्नल हादसा, संतोष माल , मैनालाल किसको,बुद्धेश्वर मुर्मू,मार्टीन हेमरोम,विमल हेमराम आदि मौके पर उपस्थित रहे।
