Search

June 20, 2025 10:33 pm

बेटी बचाव बेटी पढा़ओ अभियान के तहत किशोरियों व बच्चों ने नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया!

कम उम्र में बेटी की शादी, है परिवार की बर्बादी!


मधुपुर बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शहर के बावन बीघा मस्जिद गली एवं पटवाबाद पंचायत के गोंदलीटाड़ और पटवाबाद गांव में बाल संगठन सार्वजनिक स्वास्थ संसाधन समाज पर जेंडर के विषय पर महिलाएं किशोरियों व बच्चों के साथ नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किशोरियों ने अपने परिवार के सदस्यों तथा समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया | बच्चियों को कम उम्र में शादी करने के क्या-क्या नुकसान होते हैं । किस प्रकार से लड़कियों की मनोदशा पर असर पड़ता है । किस प्रकार से उनकी शारीरिक स्थिति में बदलाव आता है । किस प्रकार से उन्हें कई गंभीर बीमारियों से गुजरना पड़ता है । कम उम्र में शादी का दबाव किस प्रकार महिलाओं की स्वास्थ्य पर पड़ता है । उनके होने वाले संतान पर पड़ता है तथा साथ-साथ उनके परिवार पर उनकी असर का क्या दुष्प्रभाव होता है | इन सभी विषय वस्तु पर वहां की किशोरियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चर्चा की नुक्कड़ सभा में नसरीन परवीन और कलावती कुमारी अपनी कलाकारी के माध्यम से लोगों को संदेश दिया। वही मौके पर इस्मत परवीन, सहजाना प्रवीन फील्ड कोऑर्डिनेटर आंगनबाड़ी सेविका फरहत यासमीन, सहायिका शाहीना शबा, सहायिका देवंती देवी समेत दर्जनों बच्चियां और उनके माता-पिता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया!

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर