रिपोर्टिंग-अविनाश मंडल
पाकुड़। हेल्प फॉर पीपल महेशपुर ग्रुप द्वारा अबुल खैर गांव। लावग्राम का किया मदद। ग्रुप का एक्टिव सदस्य आसादुल शेख द्वारा मालूम चला की अबुल खैर नामक एक व्यक्ति का तबियत बहुत खराब है और वे केयर नर्सिंग होम में इलाजरत है ।।सूचना मिलते जी ग्रुप के सभी मेंबर्स एक्टिव हो गए और फोन पे के माध्यम से राशि भेजने लगे ये ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप है और ग्रुप के सदस्य द्वारा पैसा का उठाव करके अबुल खैर को नगद राशि तीन हजार रुपए दिया गया इस नेक कार्य में हेल्प फॉर पीपल के सभी साथियों का अहम योगदान रहा